नई दिल्ली। कर्ज में डूबे उद्योगपति और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या भारत छोड़ चुके हैं। अटॉर्नी जनरल ने सीबीआई इनपुट का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है कि विजय माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ के जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की अनुमति दी है माल्या को उनकी आधिकारिक राज्य सभा की ई-मेल और लंदन उच्चायोग तथा उनके वकीलों के माध्यम से नोटिस भेजा जाए।
कोर्ट ने पूछा कि माल्या को तब भी कर्ज क्यों दिया गया जब वह डिफॉल्टर घोषित हो चुके थे और अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे थे।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में माल्या के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका पर फैसला आना था। इससे पहले मंगलवार को 17 सरकारी बैंकों के कंसोर्टियम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि वो माल्या के विदेश जाने पर रोक लगाएं क्योंकि उनपर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ बकाया है।