तिरुवंतपुरम। छोटे-मोटे काम की तलाश में चार दिन पहले बंगाल से केरल आए एक व्यक्ति को राज्य सरकार की लॉटरी में एक करोड़ का इनाम लगा है। पश्चिम बंगाल के बर्धामान के रहने वाले 22 साल के मोहिजुल रहमान शेख रातोंरात बदली किस्मत से फूले नहीं समा रहे हैं।
मोहिजुल टिकट लेकर कोझीकोड के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनसे रातभर वहीं रूकने की इजाजत देने का आग्रह किया ताकि वो अगले दिन सुबह बैंक जाकर अपनी लॉटरी की टिकट जमा करा सकें। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार पिछले कुछ महीनों से वहां काम कर रहे थे।
शुक्रवार को रहमान को निर्माणाधीन क्षेत्र में काम मिल गया और उसी शाम उसने 50 रुपये में केरल सरकार की करुनया लॉटरी की टिकट खरीदी। रहमान ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने ये टिकट सिर्फ एक बूढ़े व्यक्ति और विकलांग व्यक्ति को देखते हुए खरीदी जो टिकट बेच रहा था।सोमवार सुबह उसे पता चला कि उसकी लॉटरी को 1 करोड़ रुपये का इनाम लगा है।