उन्नाव। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक बीपीएल कार्डधारी बुजुर्ग की भूख से मौत हो गई। उसे पिछले तीन महीने से सरकारी सहायता वाला गेंहू नहीं दिया गया था। इस मौत के बाद अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के गांव कुसुंभी में बीपीएन कार्डधारक श्रीपाल (72) की भूख से मौत हो गई। तीन दिनों से उसके घर कुछ भी खाने को नहीं था। तीन माह से उसे सरकारी कोटे से मिलने वाला राशन भी नहीं मिला था। भूख से परेशान श्रीपाल खुदाई के बाद खेत में बचे रहने वाले आलू को खाकर गुजारा कर रहा था।
शुक्रवार को मौत के एक दिन पहले ही उसे तीन महीने बाद सरकारी कोटे से राशन में 20 किग्रा गेहूं मिला था। उसको पिसने के लिए चक्की पर भी डाल दिया पर खाने के लिए आटा घर ला पाता उससे पहले ही उसकी सांसें टूट गईं।
गरीबी के कारण श्रीपाल की पत्नी अरसा पहले उसे छोड़ कर चली गई थी। जबकि उसकी पुत्री की शादी गांव वालों ने आपसी सहयोग से पूर्व में कर दी थी। मौत की सूचना दिए जाने के करीब चार घण्टे बाद तक गांव में कोई अधिकारी या सरकारी मुलाजिम नहीं पहुंचा था।