उज्जैन। सिंहस्थ के दौरान महाकाल के दर्शन के लिए अब वीआईपी व्यक्तियों के लिए भी व्यवस्था बदल दी गई है. अब वीआईपी श्रेणी में सिर्फ वही व्यक्ति आएंगे जो संवैधानिक पदों पर आसीन हैं.
प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने सिंहस्थ की तैयारियों में जुटे आला अधिकारियों की बैठक में सिंहस्थ के दौरान महाकाल दर्शनों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट रूप से कहा कि महाकाल दर्शनों के लिए उन्हीं नागरिकों को वीआईपी दर्शन कराएं, जिन्हें संवैधानिक दर्जा प्राप्त है. इसके अलावा किसी को भी वीआईपी मानकर दर्शन नहीं कराये जाएं.
भूपेन्द्र सिंह ने ये भी कहा कि वीआईपी दर्शन के लिए संवैधानिक दर्जा प्राप्त अधिकारी की पुष्टि होने पर उनका परिवार भी महाकाल के दर्शन कर सकेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि परिवार से तात्पर्य केवल पांच से छह सदस्य ही हैं.