रतलाम। पूर्व विधायक पारस सकलेचा का सनसनीखेज बयान सामने आया है। उन्होंने व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई पर प्रदेश की भाजपा सरकार से मिलीभगत का आरोप लगाया है। डीमेट मामले के व्हिसअल ब्लोअर सकलेचा ने कहा है कि मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़े की जांच कर रही सीबीआई ने भी राज्य सरकार से मिलीभगत कर ली है।
जबलपुर में पारस सकलेचा ने सीबीआई को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि पिछले आठ महीनों में सीबीआई ने एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया है और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में सीबीआई व्यापमं को ठंडे बस्ते में डालना चाह रही है।