भोपाल। मध्यप्रदेश के हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. अब हरदा जिले में हड़ताली कर्मचारियों ने पापड़ बेलकर अपना विरोध दर्ज कराया. हड़ताली कर्मचारियों ने राज्य सरकार को बुद्धि देने के लिए सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया था. इसी दौरान मौजूद महिला कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पापड़ बेलना शुरू कर दिए.
दर्जनों महिला कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पापड़ बेले और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, बुरहानुपर में हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला अस्पताल के बाहर भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया. इसके पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हड़ताली कर्मचारी कभी पांच रुपए में दो चाय बेचकर, तो कभी गधे को गुलाब जामुन और रसगुल्ले खिलाकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.