भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस लड़की के साथ तीन दिनों में छह लोगों ने ज्यादती की। पुलिस ने दो सहआरोपियों सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि, अर्जुन कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लडकी को 7 मार्च के दिन संतोष और सुभाष बहला-फुसलाकर इंदौर रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सुनसान इलाके में लेकर गए। यहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे अकेला छोड़कर फरार हो गए। नाबालिग किसी तरह यहां से अपने घर जाने के लिए निकली, लेकिन आरोपियों के डर की वजह से फिर उसी जगह जाकर बैठ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोपहिया वाहन सवार दो युवक गोलू और भारत इसे घर छोड़ने का बोलकर अपने साथ संजय नगर लेकर गए। यहां उन्होंने अपने चार साथियों रवि, अजय उर्फ अज्जू, पंकज और रूपेश को बुलाया। इसके बाद इन चारों युवकों ने पीड़िता को बंधक बनाया और कार से बायपास लेकर गए। जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे मांडू नाका क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए।