भोपाल। म0प्र0 सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रान्तीयाध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा के आव्हान पर प्रदेश की समस्त जिला ईकाईयों के समस्त कर्मचारीयों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जिलास्तर पर एक दिवसीय धरना देकर एवं रैली निकालकर मा0 मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महासचिव धन्नालाल बचले ने बताया कि सेवा सहकारी समिति के कर्मचारीयों को बंधुवा मजदुरों की श्रेणी में सौंप दिया हैं, हम सरकार की महत्वकांछी योजनाओं का संचालन करते हैं, कर्मचारीयों की मांग पर आज तक विचार नही किया गया, इसलिये सभी कर्मचारीयों में रोष व्याप्त हैं, प्रांतीय सदस्य मोहन पाण्डेय ने बताया कि सहकारी समितियों के कर्मचारीयों के वेतन के बारे में बताने में भी खेद हो रहा हैं।
हम कर्मचारीयों की मांगे संस्था कर्मचारीयों का वेतनमान का निर्धारण जिला कैडर के अनुसार, विक्रेताओं का वेतन खाद्य विभाग से निर्धारण,गेंहु उपार्जन कार्य में नागरिक आपूर्ति निगम की मनमानी को रोका जायें, शासन की नीतियों से संस्था को हो रही हानि को रोका जावें। उज्जैन संभागीयाक्ष्यक्ष श्री रामप्रसाद शर्मा, आगर जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता श्री रामचन्द्र शर्मा ने कहां कि उक्त मांगों का निराकरण दिनांक 13/03/2016 के पहले नही किया गया तो दिनांक 14/03/2016 से अनिश्चितकालीन कलमबन्द धरना, प्रदर्शन, मुण्डन संस्कार, उग्र आन्दोलन किया जावेगा। जिससे आमजनों से सम्बधित गेंहु उपार्जन, उपभोक्ता वितरण प्रणाली, बैंक समितियों की वसुली के कार्यो में गतिरोध पैदा होगा, जिससे आम जनता को परेषानी होगीं। इसके लिए पूर्ण रूप से शासन प्रषासन जिम्मेदार रहेगा। सभी जिलों में क्रार्यक्रम सफल रहा इसके लिये सभी कर्मचारीयों एवं पदाधिकारीयों का महासंघ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।