
जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक बाजार की बैठकी वसूली को लेकर व्यापारियों में काफी समय से नाराजगी है. व्यापारियों का आरोप है कि बैठकी के लिए उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इससे नाराज होकर व्यापारियों ने मंगलवार को इकट्ठा होकर मकरोनिया के पास रस्से लगाकार चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे चक्काजाम खुलवाते हुए यातायात सामान्य करवाया.
इस बीच व्यापरियों की भीड़ पदमाकर थाने जा पहुंची और पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी के बीच ही व्यापारियों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस वाहन सहित दो अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस बल ने स्थिति को काबू में लेते हुए व्यापारियों को खदेड़ा और कुछ को हिरासत में भी लिया. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है