BJP की मदद से माननीय हो गया यूपी का डॉन

लखनऊ। माफिया डॉन बृजेश सिंह ने शुक्रवार को एमएलसी पद की शपथ ली। विधान परिषद के सभापति ओमप्रकाश शर्मा ने बृजेश सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद बृजेश सिंह ने कहा कि अभी वे किसी पार्टी के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन अगर ऑफर मिलता है तो विचार करेंगे। 

आपको बता दें बृजेश सिंह ने जेल में रहते हुए 3 मार्च को हुए निर्दलीय एमएलसी का चुनाव लड़ा था और 1984 मतों से जीत दर्ज की थी। बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी की मीना सिंह को हराया।

बीजेपी ने बृजेश सिंह के परोक्ष समर्थन में अपना एमएलसी प्रत्याशी नहीं उतारा था। वाराणसी के एमएलसी सीट पर पिछले लगभग डेढ़ दशक से बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा रहा है। बृजेश के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह दो बार तथा उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी एक बार एमएलसी रह चुकी हैं। गुरुवार को उन्हें एमएलसी पद की शपथ लेने के लिए उन्हें शाहजहांपुर जेल से जमानत पर छोड़ा गया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!