खंडवा। पंचायतकर्मियों की पिछले 18 दिनों से जारी हड़ताल के बीच कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए सभी सात विकासखंड में पदस्थ रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया है। इस फैसले के विरोध में जिले के सभी पंचायत सचिवों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।
खंडवा में पंचायत सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी और कर्मचारियों की लगातार जारी हड़ताल से सरकार का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हड़ताल लंबी चलती देखकर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर डॉ. महेश अग्रवाल ने जिला पंचायत सीईओ अमित तोमर की अनुशंसा पर जिले के सभी सात विकासखण्डों के सभी सात रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया हैं।
कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई के बाद आंदोलन की आंच कम होने के बजाए ओर तेज हो गई है। रोजगार सहायकों के समर्थन में पंचायत सचिवों ने भी मोर्चा खोल दिया है। सभी पंचायत सचिवों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक इस्तीफा सौंपा हैं। पंचायत सचिव ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी कर ली है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मार्च को खंडवा जिले के पंधाना का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पंचायतकर्मियों ने मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है।