राज्य शिक्षा केंद्र ने 9 माह से अटका रखे हैं ज्वाइनिंग लेटर

भोपाल। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा केंद्र में लेखापाल पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आए नौ माह बीत चुके हैं। परीक्षा में पास प्रदेशभर के दो हजार बेरोजगार युवा ज्वाइनिंग लेटर आने की आस में बैठे हुए हैं, लेकिन राज्यशिक्षा केंद्र विभाग को इनकी सुध तक लेने की फुर्सत नहीं। विभाग के अफसर हर बार इन्हें बजट न होने का बहाना बनाकर वापस लौटा देते हैं। ऐसे में इन युवाओं का भर्ती परीक्षा में पास होने के बाद सरकारी नौकरी का सपना अधूरा है। 

फरवरी 2015 में राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल में लेखापाल के 2208 पदों के लिए आवेदन-पत्र बुलाए गए थे। जिसके बाद व्यापमं द्वारा इसके लिए अप्रैल माह में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। भर्ती परीक्षा का परिणाम जुलाई 2015 में घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद से अब तक विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को ज्वाइनिंग संबंधी कोई भी सूचना नहीं दी गई। ज्वाइनिंग लेटर के इंतजार में बैठे युवाओं ने जब भोपाल पहुंचकर अफसरों से इसकी शिकायत की तो जबाब मिला बजट नहीं है, लेकिन जल्द ही इसकी व्यवस्था कर ली जाएगी। अब पिछले नौ माह से नौकरी की आस लगाए युवा ‌ज्वाइनिंग लेटर के इंतजार में बैठे हुए हैं। 

बाकी सभी विभागों ने दे दी है ज्वाइनिंग 
राज्यशिक्षा केंद्र के साथ मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल, कार्यालय संचालनालय कोष, कार्यालय मत्स्य महासंघ सहकारी, पंजीयक सहकारी संस्था, कॉर्पोरेटिव सोसायटी, मप्र स्टेट एग्रीकल्चर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड और जनअभियान परिषद में भी लेखापाल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पास हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए ज्वाइनिंग भी दी जा चुकी है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!