भोपाल, 29 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति नेगेटिव माहौल बनाने के लिए इतने आतुर रहते हैं कि, अक्सर अपनी ही किरकिरी करवा लेते हैं। आज उन्होंने X पर मुख्यमंत्री का एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव से ही सवाल पूछ लिया है। FACT CHECK करने पर पता चला कि श्री जीतू पटवारी ने CUT करके अधूरा वीडियो पोस्ट किया है। उनके सवाल का जवाब उसी वीडियो में है। यहां हम आपको दोनों वीडियो और पूरा विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने X पर यह पोस्ट किया
वीडियो शेयर करते हुए श्री जीतू पटवारी ने X पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से पूछा कि, जावरा से इंदौर की दूरी 185 किलोमीटर है और उज्जैन की दूरी 102 किलोमीटर है, लेकिन मोहन यादव जी अपने जादू से इसे सिर्फ 20 किलोमीटर कर देंगे। डॉ मोहन यादव जी कृपया बताइए, सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को 90 प्रतिशत तक कम करने वाली यह कौन सी टेक्नोलॉजी है। इस पर तो ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड जैसे संस्थानों को भी शोध करना चाहिए।
जावरा से इंदौर की दूरी 185 किलोमीटर है और उज्जैन की दूरी 102 किलोमीटर है, लेकिन मोहन यादव जी अपने जादू से इसे सिर्फ 20 किलोमीटर कर देंगे।@drmohanyadav51 जी कृपया बताइए, सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को 90 प्रतिशत तक कम करने वाली यह कौन सी टेक्नोलॉजी है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 29, 2025
इस पर तो ऑक्सफोर्ड और… pic.twitter.com/ipPxh1Nxbg
FACT CHECK: मुख्यमंत्री इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया की बात कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरा वीडियो पोस्ट किया गया है, इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बता रहे हैं कि वह इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाने जा रहे हैं। इसमें रतलाम जिले का भी एक बड़ा क्षेत्र (इंदौर उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया में) शामिल हो जाएगा। इस प्रकार इंदौर जो जावरा से 185 किलोमीटर दूर है, वह केवल 20 किलोमीटर दूर रह जाएगा। सरल हिंदी में इसका मतलब यह है कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया की सीमा से जावरा केवल 20 किलोमीटर दूर रह जाएगा। मुख्यमंत्री सीमा विस्तार की बात कर रहे थे।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) December 29, 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की तरफ से खुद को सीएम कैंडिडेट समझने वाले श्री जीतू पटवारी इतनी सी बात नहीं समझ पाए। अब सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है।
.webp)