
शासन की ओर से न ही हमें लिखित आष्वासन प्राप्त हुआ, जबकि हम हमेषा शान्तिपूर्वक निवेदन करते आ रहें है। हमारी मांगे उचित हैं, इसलिये महाआन्दोलन दो चरणों में किया जायेगा, प्रथम चरण में दिनांक 08/03/2016 को समस्त जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिले के कलेक्टर को धरना, रैली व आमसभा करके मांग से संबधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। द्वितीय चरण में दिनांक 14/03/2016 को समस्त जिला स्तर पर अनिष्चितकालीन कलमबन्द आन्दोलन किया जाकर, मुण्डन संस्कार, क्रमिक भूख हडताल, आमरण अनषन, उग्र प्रदर्षन आदि समय- समय पर महासंघ के निर्देषानुसार किया जावेगा। 8 मार्च को पुनः आग्रह करेगें कि दिनांक 14/03/2016 के पूर्व ही हमारी मांगों पर ध्यान देकर आदेष प्रसारित कर हो रहे आन्दोलन को रोकने का उचित प्रयास करे। आन्दोलन जारी होने के उपरान्त आम जनता, उपभोक्ता, गेंहु खरीदी कार्य, किसान, अन्य प्रषासकीय कार्य जो हमसब कर्मचारी मिलकर बडी जिम्मेदारी के साथ करते हैं,बाधित होगें, जिसका हमें आत्मीय खेद है।