सहकारी समितियों के कर्मचारी 8 मार्च से करेगें प्रदेश स्तरीय महाआन्दोलन

भोपाल। सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारीयों की महत्वपूर्ण मांगों की पूर्ति के अभाव में मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर महासंघ के प्रान्ताध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि महासंघ भोपाल द्वारा 03/03/2016 को सीएम साहब को ज्ञापन सौंपा था, हम हमेशा सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी मांगों का आदेश चाहते थे, किन्तु आज दिनांक तक हमें आदेश की प्रतिक्षा करनी पड रही हैं। 

शासन की ओर से न ही हमें लिखित आष्वासन प्राप्त हुआ, जबकि हम हमेषा शान्तिपूर्वक निवेदन करते आ रहें है। हमारी मांगे उचित हैं, इसलिये महाआन्दोलन दो चरणों में किया जायेगा, प्रथम चरण में दिनांक 08/03/2016 को समस्त जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिले के कलेक्टर को धरना, रैली व आमसभा करके मांग से संबधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। द्वितीय चरण में दिनांक 14/03/2016 को समस्त जिला स्तर पर अनिष्चितकालीन कलमबन्द आन्दोलन किया जाकर, मुण्डन संस्कार, क्रमिक भूख हडताल, आमरण अनषन, उग्र प्रदर्षन आदि समय- समय पर महासंघ के निर्देषानुसार किया जावेगा। 8 मार्च को पुनः आग्रह करेगें कि दिनांक 14/03/2016 के पूर्व ही हमारी मांगों पर ध्यान देकर आदेष प्रसारित कर हो रहे आन्दोलन को रोकने का उचित प्रयास करे। आन्दोलन जारी होने के उपरान्त आम जनता, उपभोक्ता, गेंहु खरीदी कार्य, किसान, अन्य प्रषासकीय कार्य जो हमसब कर्मचारी मिलकर बडी जिम्मेदारी के साथ करते हैं,बाधित होगें, जिसका हमें आत्मीय खेद है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!