
भोपाल के भी कई निजी स्कूल के स्टूडेंट्स ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। अभी तक लगभग 500 से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। स्टूडेंट्स चाहें गवर्नमेंट स्कूल के हो या प्राइवेट स्कूल के इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं। इस टेस्ट में 50 मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे, जिन्हें 30 मिनट में सॉल्व करना होगा।
इस कॉम्पिटीशन में फुल मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को 35 हजार रुपए स्कॉलरशिप, फर्स्ट पोजिशन लाने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपए और पांच सौ रुपए अगले पांच साल तक, दूसरे स्थान पर 11 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर 5100 रुपए और चौथे स्थान पर आने वाले दस स्टूडेंट्स को 2100 रुपए अन्य स्टूडेंट्स को 60 फीसदी से अधिक अंक लेकर आएंगे उन्हें गिफ्ट्स और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
24 घंटे में मिलेगा रजिस्ट्रेशन नंबर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्टूडेंट्स को 24 घंटे में मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। जिसके बाद में आगे की प्रोसेस कर सकेंगे। यह ऑनलाइन टेस्ट 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। स्कॉलरशिप विनर्स के नाम 24 अप्रैल को वेबसाइट पर डिसप्ले किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें