
ताजा मामला जबलपुर शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जसूजा सिटी का है। यहां मंगलवार सुबह 11वीं के छात्र अनिमेष वर्मा का शव अपने ही कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। अनिमेष का मंगलवार को फिजिक्स का पेपर था। सुबह परीक्षा के लिए परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की तब तक अनिमेष अपनी जिंदगी का नतीजा तय कर चुका था।
बताया जा रहा है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अनिमेष ने लिखा है, 'नो रीजन, डोंट वॉंट टू लिव' घटना की जानकारी मिलने पर गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है। वहीं सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।