ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 6 मार्च को

शैलेन्द्र पाराशर/भोपाल। ब्राह्मण महासभा का 24 वां परिचय और वरिष्ठ पत्रकार सम्मान 6 मार्च रविवार को पीपूल्स मॉल में रखा गया है। कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में एकत्र होंगे। कार्यक्रम में जहां नए युवक युवती का मंच के माध्यम से परिचय होगा और श्रेष्ठ कार्य उन ब्रह्ममणों को सम्मान दिया जाएगा जो समाजसेवी कार्यो में समाज और जनहित के कार्यो में सक्रिय है।

परिचय सम्मेलन की रूपरेखा पर ब्राह्मण सभा के पदाधिकरियों की बैठक छोला खेडापति हनुमान मंदिर में हुई कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्राह्मण महासभा के संस्थापक पंडित गोविदं व्यास ने बताया कि पिछले 23 सालों से होने वाला यह परिचय सम्मेलन में इस बर्ष भारी तादात को देखते हुए पीपूल्स मॉल में अयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में सर्व धर्म ब्राह्मण उपस्थित होंगे। मंच के माध्यम से नव जोडों का परिचय होंगा। 

6 मार्च को रविवार को पीपूल्स मॉल में होने वाले इस कार्यक्रम का आंरभ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अतिथि ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर, ब्राहम्ण मंत्री और विधायकगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन के साथ 12 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा (सीएम, ग्रहमंत्री और संस्‍था के संस्थापक) द्वारा वरिष्ट पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी पं रामबाबू शर्मा, पं जगदीश पाराशर, मुकेश व्यास, वैध चन्द्र शेखर तिवारी, डॉ मोहन शर्मा राजकुमार शुक्ला, लक्ष्मीनारायण पाराशर, ब्रजेश व्यास, पं अशोक कुमार धमनिंया, हिमालय शर्मा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित गोविंद व्यास ने और संचालन पं रामबाबू शर्मा ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !