
स्टाइलिश मारूति कार
Maruti Vitara Breeza कंपनी की स्टाइलिश कार है। क्योंकि कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली अन्य गाडिय़ों की तरह भड़कीली भी है और कॉम्पैक्ट भी। इसमें लंबा फ्लैट बॉनेट गन मेटल फिनिश्ड ग्रिल तक दिय गया है। इस ग्रिल के दोनों तरफ खूबसूरत दिखने वाले प्रॉजेक्टर टाइप हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन एक्सटीरियर दिया गाय है। इसमें दिए गए अलॉय व्हील्स और ओआरवीएम इसे एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक देते हैं।
डीजल मॉडल में मिलेगी
मारूति विटारा ब्रीजा को फिलहाल डीजल मॉडल में उतारा जा रहा है। इसमें फिएट सोर्स 1.3 लीटर इंजन दिया गया है। इस इंजन से अधिकतम 90पीएस की ताकत और 200एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है।
ये हैं खास फीचर्स
मारूति सुजुकी विटारा ब्रीजा आपको रिवर्सिंग कैमरा के साथ पार्किंग सेन्सर्स, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन सेन्सिंग वाइपर्स जैसे तमाम फीचर्स मौजूद मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एबीएस और ईबीडी एयरबैग्स मौजूद हैं। इसके अलावा इमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो कि एस क्रॉस में भी दिय गया है। इसमें एपल कार प्ले फीचर भी दिया जा रहा है।
मारूति विटारा ब्रीजा की कीमत
हालांकि कंपनी ने फिलहाल मारूति विटारा ब्रीजा की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन मारूति के प्रीमियम सब-ब्रैंड नेक्सा के जरिए बेची जाने वाली बलेनो और एस क्रॉस के बाद तीसरी कार होगी। विटारा ब्रीजा का मुकाबला 6 से 8 लाख रूपए के सेगमेंट में आने वाली फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा टीयूवी जैसी गाडय़िों से होगा।