भोपाल। इंदौर के कुछ स्कूलों द्वारा हाल ही में फीस में 25 प्रतिशत तक की गई बढ़ोतरी का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठा। भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने शून्यकाल में इस विषय को रखते हुए कहा कि इंदौर में निजी स्कूलों की मनमानी पिछले कुछ वर्षों से जारी है।
पिछले वर्ष भी फीस में भारी बढ़ोतरी का विरोध पालकों ने किया था। इस बार भी न तो पालकों को विश्वास में लिया गया और न ही कोई उचित कारण बताया गया। पालक लगातार शिकायत कर रहे हैं कि पिछले पांच वर्षों में 110 फीसदी तक फीस बढ़ाई गई है लेकिन उसकी तुलना में सुविधा नहीं दे रहे हैं।
पालकों ने स्कूल प्रबंधन के समक्ष विरोध जताया तो स्कूल आश्वासन दे रहे हैं कि वे पहली किस्त जमा कर दें। यदि फीस वृद्धि वापस ली गई तो डिफरेंस राशि अगली किस्त में एडजस्ट कर ली जाएगी। विधायक गुप्ता ने कहा कि फीस रेग्यूलेटरी की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके नहीं होने से पालकों को स्कूलों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है।