नईदिल्ली। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर भाजपा नेता ने विवादित बयान दिया है। यूपी में बदायूं के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने कहा है कि अगर कोई कन्हैया की जीभ काटकर लाता है तो वह उसे पांच लाख का इनाम देगा।
कुलदीप वार्ष्णेय ने कहा कि मैं इस देश का नागरिक हूं। इस कन्हैया ने जेएनयू कैंपस में हमारी मातृ-पितृ संगठन आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा। हमारे पिता तुल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उसने गालियां दी। ऐसे शख्स की अगर कोई जीभ काटकर लाता है तो मैं उसे 5 लाख का इनाम दूंगा।