
शुक्रवार की शाम दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदला और आंधी चलने लगी। साथ ही गरज के साथ छींटे भी पड़ीं। राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में तो ओले गिरने की भी खबर है। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई।
राजस्थान के कई इलाकों में फसल खराब होने की भी सूचना है। वहीं मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी फसलों को नुकसान हुआ है। पंजाब में भी घूल भरी आंधी आई जिसके कारण खेतों में खड़ी फसलें बिछ गईं।