दृश्य 1 मध्यप्रदेश: सीहोर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा का ऐलान हुआ। जहां सभा होनी थी वहां किसानों के खेत लहलहा रहे थे। अधिकारी पहुंचे, रौब दिखाया और किसानों से एक ऐसे कागज पर अंगूठा लगवा लिया जिसमें लिखा था कि वो अपनी मर्जी से खेत खाली कर रहे हैं। इसके लिए वो कोई मुआवजा भी नहीं मांगेंगे। किसान सिसकता रहा, किसी ने उसकी एक ना सुनी। लहलहाते खेतों को रातों रात मैदान बना दिया गया।
दृश्य 2 बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के वैशाली जिले में होने वाली रैली के लिए जिले के किसानों द्वारा कच्ची फसल काटकर खेत खाली नहीं किए जाने के कारण प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल बदल दिया है। प्रधानमंत्री अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया में लोगों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को बिहार आने वाले हैं। वह पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लेने के बाद वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।