
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली में प्रेस क्लब के नजदीक लगे पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है। ये पोस्टर कथित रूप से पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है।
पोस्टर की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी पोस्टरों को फाड़ दिया गया। पुलिस पोस्टर के आधार पर पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का पता लगाने में जुटी है।
जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम
जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष और देशद्रोह के मामले में आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट में कन्हैया की जीभ काटने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने का एलान किया गया है। भाजपा युवा मोर्चा के नगर प्रमुख कुलदीप वार्ष्णेय ने ये पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप में शेयर किए हैं।