
अनारक्षित पद : 3500
एससी पद : 1120
एसटी पद : 70
ईबीसी पद : 1260
ओबीसी पद : 840
ओबीसी महिला पद : 210
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिग परिषद की ओर से निर्धारित अवधि का एएनएम का प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण किया हो।
आयु सीमा: 1 अगस्त 2015 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष. बिहार के ओबीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को भी अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के बिहार के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी.
इस सूची में हर आवेदक का आकलन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा. इन अंकों का विभाजन इस प्रकार होगा-
एएनएम कोर्स में प्राप्तांक : 50 अंक
उच्चतर डिग्री : 10 अंक
राज्य के सरकारी अस्पताल में काम करने का अनुभव : 25 अंक (हर साल के लिए पांच अंक दिए जाएंगे)
साक्षात्कार : 15 अंक
परीक्षा शुल्क 750 रुपये है जबकि बिहार के एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 200 रुपये है.आवेदन प्रक्रिया नीचे क्लिक करें