छोटे तालाब में डूबी नाव, 4 युवकों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हुआ है. रात के अंधेरे में छोटे तालाब में सैर करने निकले लड़कों की नाव पलट गई. चार लड़कों की इस हादसे में मौत हुई है. रात के अंधेरे में बड़ी लाइट लगी नाव से पानी में डूबे लड़कों की तलाश काफी देर तक होती रही.

नाव में कुल 10 लड़के सवार थे. सभी की उम्र 17 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. वो तालाब से ही सटे मोहल्ले भोईपुरा के रहने वाले हैं. हादसा कमलापति घाट पर रात 9 से 9.30 बजे के बीच हुआ. नाव पर अपने दोस्तों के साथ शुभम नाम का लड़का भी सवार था.

वो बता रहा है कि शाम वो सभी छोटे तालाब में सैर के लिए निकले थे और कुछ देर बाद ही नाव पलट गई. शुभम समेत छह लड़के तो किसी तरह बचने में कामयाब रहे लेकिन बाकी चार तालाब में डूब गए. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और नगर निगम टीम मौके पर पहुंच गई.

गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे लड़कों की तलाश शुरू हुई. अहम बात ये है कि भोपाल के इस छोटे तालाब में शाम छ बजे के बाद सैर करने पर पाबंदी है. फिर भी नाव पर ये लड़के तालाब में सैर के लिए कैसे पहुंच गए और किसी ने उन्हें रोका क्यों नहीं, इन सवालों के जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!