
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद :एएससीआई: के उपभोक्ता शिकायत परिषद के मुताबिक 42 विज्ञापनों में से आठ स्वास्थ्य खंड, नौ शैक्षणिक खंड के हैं जबकि वाणिज्यिक खंड सात, दूरसंचार और ब्राडबैंड क्षेत्र के तीन और 15 विज्ञापन अन्य खंडों के हैं। एएससीआई ने स्नैपील के खिलाफ शिकायत को सही ठहराया विज्ञापन में मुफ्त आपूर्ति के दावे की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा भारती एयरटेल, मैरिको आदि के विज्ञापन से जुड़ी शिकायतों को भी सही ठहराया।