
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए होंडा ने अमेज को नए अवतार लॉन्च कर दिया है। नई होंडा अमेज की कीमत साढ़े 5 लाख से करीब सवा 8 लाख रुपये के बीच है। नई अमेज में कॉस्मैटिक बदालाव के साथ कुछ नये फीचर जोड़ा गया है। फ्रंट लुक पूरी तरह से नये डिजाइन में है। इसके साथ ही इंटीरियर को भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनाया गया है। लेकिन इंजन और पावर में कोई भी बदलाव नहीं है।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बेस मॉडल में भी एबीएस और एयरबैग का ऑप्शन दे रही है। अमेज का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट डिजायर, ह्युंदई एक्सेंट टाटा जेस्ट जैसी गाड़ियों से है। कंपनी का कहना है कि नये फीचर के बाउजूद भी इसकी कीमत में कोई भी बढ़ोतर नहीं की गई है।