नागपुर। देश विरोधी नारों और देशद्रोह के मुद्दे पर देश में हो रही बहस के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि देश में लोगों को 'भारत माता की जय' बोलना सीखना होगा. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि लोगों के मन में मातृभूमि के प्रति भावनाएं खुद से उमड़नी चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है. कुछ शक्तियां युवाओं को बहका रही हैं कि वह भारत माता की जय न बोलें. ऐसे में हमें खुद आगे आकर युवाओं को इसके लिए प्रेरित करना होगा. संघ प्रमुख ने जेएनयू का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना तो साफ था कि उनका इशारा विश्वविद्यालय में हुई घटना की ओर ही था.
भागवत नागपुर में एक पुस्तक समारोह में बोल रहे थे. उनका कहना था कि देशभक्ति की भावना युवाओं में भरने के लिए शिक्षकों को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी।