भले ही अखिलेश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चाहे कितनी भी किरकिरी हो रही हो लेकिन प्रदेश के शराबी मुख्यमंत्री के गुणगान में कसीदे पढ़ रहे हैं. दरअसल अखिलेश सरकार ने 1 अप्रैल से देश में बनने वाली विदेशी शराब के दामों में 25 फ़ीसदी कमी का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से पियक्कड़ों में ख़ुशी का माहौल है.
आपको बता दें अब अंग्रेजी ब्रांड के 180 एमएल के पौवे के वर्तमान मूल्य में पहली अप्रैल से 35 से 60 रुपए तक की कमी हो रही है. इसी तरह 750 एमएल की बोतल के दाम भी 150 से 250 रुपए तक घट जाएंगे.
किस ब्रांड में कितने दाम घटेंगे?
8 पीएम, इवनिंग स्पेशल, डिवाइन सिप, कंट्रेसा रम, रॉफेल्स रम और बैगपाइपर के पौवे अभी जहां 135 रुपए के हैं वहीं पहली अप्रैल से 100 रुपए में मिलेंगे. सिग्नेचर का 215 का पौवा 190 में, 185 रुपए का रॉयल स्टैग का पौवा 150, 140 रुपए का ग्रीन लेबल का पौवा 105, मैक डॉवेल नंबर-1 का पौवा 165 के बजाय 130 तथा 170 वाला इम्पेरियल ब्लू का पौवा 135 रुपए का मिलेगा.
ब्लैक डॉग और 100 पाइपर का 420 रुपए का मिलने वाला पौवा भी 35 रुपए कम होकर 385 रुपए का मिलेगा. 250 वाला ब्लैडर्स प्राइड का पौवा 190 रुपये में उपलब्ध होगा. 150 वाला ओएमआर का पौवा 120, 170 वाला फ्यूल वोदका 135 तथा 160 वाला मैजिक मोमेंट का पौवा 130 रुपए, बकार्डी सुपीरियर रम का पौवा 165 रुपए का मिलेगा.
750 एमएल की बोतल के दाम भी पहली अप्रैल से 150-255 रुपए तक कम हो जाएंगे. वैट 69 की बोतल के दाम 1650 से घटकर 1500 रुपए रह जाएंगे. 1395 वाली पासपोर्ट की बोतल 1215, 1145 वाली ब्लैडर्स प्राइड रिजर्व 915, 1090 वाली एन्टीक्यूटी ब्लू 840, 1025 वाली सिग्नेचर प्रीमियर 770, 760 वाली आरसी 595, 680 वाली मैक डॉवेल नंबर-1 530, 575 वाली ग्रीन लेबल 420, 700 वाली इम्पीरियल ब्लू 545 की मिलेगी.
555 रुपए में मिलने वाली इवनिंग स्पेशल, कंट्रेसा व रॉफेल्स रम की बोतल 410 की, 555 वाली डिवाइन सिप व्हिस्की की बोतल 390 रुपए, 615 वाली ओएमआर 490, 700 वाली फ्यूल वोदका बोतल 545 की मिल रही. मैजिक मोमेंट वोदका बोतल 530 तथा बकार्डी सुपीरियर रम की बोतल 670 रुपए की मिलेगी.