नईदिल्ली। यूपी असेंबली में अपने खिलाफ बयानबाजी से नाराज राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आजम खान को संसदीय कार्य मंत्री के पद से हटाने की मांग की है. गवर्नर ने कहा कि जिस तरह से आजम ने उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है उसके बाद वे इस पद पर बने रहने लायक नहीं है. गाजियाबाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए गवर्नर ने कहा कि आजम खान को संसदीय कार्य मंत्री पद से हटाने के संबंध में उनकी बात मुख्यमंत्री से हुई है.
राज्यपाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा द्वारा मुहैया कराई गई सीडी से भी कांट-छांट की गई है. उनके मुताबिक 60 टिप्पणियों में से 20 आपत्तिजनक बयानों को कट दिया गया है. विधानसभा की कार्यवाही से संसदीय कार्यमंत्री के बयान की 33 फीसदी बातें हटाना दर्शाता है कि उनकी भाषा विधानसभा की गरिमा, मर्यादा और परंपरा के अनुकूल नहीं है.