बिहार। पटना पुलिस ने शनिवार देर रात पटना स्टेशन से 11 महिलाओं को सेक्ट रैक्ट में शामिल होने और यात्रियों को झांसा देकर लुटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पम्मी भी उन 11 महिलाओं में शामिल हैं. सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. रात के अंधेरे में ये सभी महिलाएं सेक्स के झांसे में फंसाकर यात्रियों से लूटपाट करती थीं. कई बार रास्ते में भी महिलाएं घेराबंदी करके लोगों को अपने जाल में फंसाती और लूटती थीं.
क्या हुआ था 2009 में
23 जुलाई 2009 को एग्जीबिशन रोड में पैदल जाती युवती (पम्मी) को रिक्शा सवार राकेश ने घेरा लियास था। फिर दोनों के बीच विवाद के दौरान पम्मी के कपड़े खींच कर खोल दिए गए। निर्वस्त्र युवती की किसी ने मदद नहीं की, उल्टा सरेराह कई लोगों से उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। इस मामले को लेकर कोतवाली और गांधी मैदान थाने में तीन एफआईआर दर्ज किए गए थे और आईजी से लेकर टाउन डीएसपी तक हटा दिए गए थे. इसके बाद युवती का क्या हुआ। किसी ने पता करने की कोशिश नहीं की। मीडिया में भी मामला शांत हो गया था। 2016 में वही युवती जिस्म की मंडी में खड़ी मिली।