ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू होगा। इस मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों के नाम पोर्टल पर फीड कर दिए गए हैं। हालांकि शिक्षकों की ड्यूटी किसी विषय में लगाई गई है, इस बात की जानकारी मूल्यांकनकर्ताओं को नहीं मिली है। इसकी वजह से जिले की समन्वयक संस्था में शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। इसके तहत 2 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, जिसमें करीब 800 से एक हजार मूल्यांकनकर्ताओं की ड्यूटी लगेगी।
ऑनलाइन लगनी है ड्यूटी
इस बार मूल्यांकन कार्य में मूल्यांकनकर्ताओं की ड्यूटी ऑनलाइन सिस्टम से लगनी है। इसकी सूची माशिमं द्वारा ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को ऑनलाइन भेजी जाएगी। यहां से ही ड्यूटी पत्र जारी होंगे। मूल्यांकन कार्य के लिए निजी या शासकीय शिक्षक को संबंधित विषय में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।