
सोमवार को सुबह से ही लल्ला गुर्जर से पूछताछ का सिलसिला शुरु हो गया था। आईजी चंबल उमेश जोगा व एसपी मुरैना विनीत खन्नाा के अलावा जिले के पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। देर रात को उसने अपना मुंह खुला।
हथियारों से लैस युवक करते घाटों की निगरानी
चंबल के 90 घाटों से रात और दिन रेत निकालने का काम किया जाता है। मोटरसाइकिल से हथियारों से लैस होकर युवक घाटों के आसपास निगरानी करते हैं। पुलिस व वन विभाग की टीम घाट के आसपास नजर आते ही अलर्ट कर देते हैं। 90 घाटों से अवैध रेत के करीब 250 से 300 ट्रॉली व करीब 50 डंपर मार्केट तक पहुंचने में लगे हैं। सैकड़ों लोग इससे मोटी कमाई कर रहे हैं।
पुलिस कुछ नही बिगाड़ सकती
लल्ला ने साफ-साफ बताया कि हम लोग पुलिस पर गोली चला सकते हैं। पुलिस हम पर नहीं। अगर पुलिस गोली चलाती है तो आसपास के सभी गांव पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं। और नेता भी हमारे साथ आ जाते हैं।