मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी 16 वे दिन भी हडताल पर

सीधी। प्रदेश संगठन के आहृवान पर मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी एवं सचिव, सहायक सचिव सीधी जिले मे लगातार 16 वे दिन हड़ताल एवं धरनेे पर बैठे रहे। सचिवों की मांगे छठवां वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, हेल्थ एंश्योरेंस, मृत्यु अनुग्रह राशि,विभागीय पदोन्नति, सहायक अध्यापको के समान वेतनमान तथा सहायक सचिवों एवं मनरेगा अधिकारी, कर्मचारियों का निमयतीकरण एवं समान कार्य एवं समान वेतनमान की मंागे प्रमुख है। इन मंागो के सम्बंध मे लगातार 16 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। 

प्रदेश सरकार की बेरूखी को देखते हुये लगातार आंदोलन चलते रहने की कसम खाकर बैठे आंदोलनकारियो नेे मन बनाया है कि अभी तो हम लोगो ने प्रदेश सरकार की प्रगति को बाधित किया है, अब आगे प्रदर्शन और भी उग्र होगा और जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी,हम अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 7 तारीख को प्रदेश प्रतिनिधि से मिलने का समय दिया गया था, परन्तु अभी तक वो मिलने का वक्त नही निकाल पा रहे है। ज्ञात हो कि जब प्रदेश के समस्त कर्मचारियो को 7 वे वेतनमान का लाभ देने की बात की जा रही है, उस समयावधि मेें प्रदेश के 23000 सहायक सचिव एवं 23000 सचिवो को प्रदेश सरकार अपना कर्मचारी मानने को भी तैयार नही। जबकि प्रदेश सरकार की मंशा को साकार करने मेे पंचायती राज के ये सिपाही अपना जीवन दांव पर लगा चुके है। प्रदेश सरकार जिस नौकरी का दावा करके कहती है कि हमने इतने लोगो को रोजगार दिया है, तो क्या यह भी बताने का कष्ट करेंगे कि महंगाई के इस दौर मे मजदूरो से भी कम मजदूरी प्राप्त कर रहे सहायक सचिव एवं छंठवे वेतनमान का लाभ सचिवो को नही दिया जा रहा है। 

सरकार हमारे आंदोलन को खानापूर्ति समझ रही है और डरा-धमकाकर अंांदोलन से वापस आने का दबाव बना रही है,जबकि सकारात्मक दिशा मेें नही सोच रही है। कर्मचारियों द्वारा आज भगवान शंकर जी का सरकार की सद्वबुद्वि हेतु रूद्राभिषेक भी किया गया। आज 16 वे दिन के धरना हड़ताल कार्यक्रम मेे सचिव एवं सहायक सचिव संघ द्वारा ए0पी0ओ0दिनेश गौतम जी को इस कार्यक्रम का संयंोजक बनाया गया है तथा उनके निर्देशानुसार अग्रिम कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। कार्यक्रम मंे दिनेश गौतम संयोजक,सचिव संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सीधी, सतीश कुमार ंिसंह,मनरेगा अधिकारी कर्मचारी एवं सहायक सचिव संघ के संभागाध्यक्ष विनय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह,सहायक सचिव संघ के उपाध्यक्ष अम्बिकेश शुक्ला, राजीव सिंह परिहार, सचिव देवेन्द्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष सीधी राकेश कुमार सिंह, सचिव बृजेश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सिहावल, सी0बी0पाण्डेय, सचिव बैकुण्ठ बहादुर सिंह, सहायक लेखा अधिकारी,शोभनाथ प्रजापति, प्रदीप माण्डलेय,महेश कुशवाहा ए0पी0ओ0सीधी, उपयंत्री,जे0पी0सेन,प्रकाश सिंह, संजीव तिवारी, अनित दीपांकर, संजय सिह, जीवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ो सहायक सचिव, उपयंत्री,सहायक लेखा अधिकारी, ए0पी0ओ0, आपरेटर, आदि उपस्थित रहे। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!