वनरक्षक इंटरव्यू और फिजिकल 14-15 मार्च को

भिंड। व्यापमं की ओर से आयोजित वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) पद के लिए वर्ष 2015 में ली गई लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का साक्षात्कार, पैदल चाल और शारीरिक माप 14-15 मार्च को आयोजित किया गया है। भिण्ड जिले से वनरक्षक के लिए लिखित परीक्षा में 21 पदो के लिए 47 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। 

डीएफओ भिण्ड गोपाल कछावा ने बताया कि इस परीक्षा के दूसरे चरण में 14 मार्च 2016 को प्रातः10 बजे लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार वन मण्डल कार्यालय कैम्पस वाटरवर्क्स छोलियाना भिण्ड पर लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

वनरक्षक भर्ती 2015 के अन्तर्गत पैदल चाल 15 मार्च 2016 को प्रातः 6.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित की गई है. जिसके अन्तर्गत पुरुषों के लिए अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग भिण्ड से दयाराम का पुरा की पुलिया (परा) तक 12.5 किमी तक जाना और अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग भिण्ड तक 12.5 किमी वापस आना कुल 25 किमी निश्चित की गई है.

इसी प्रकार महिलाओं के लिए अटेर रोड भिण्ड से घाट वाले बाबा का चबूतरा (अटेर रोड) तक 7 किमी जाना और वापस अटेर रोड रेलवे पुलिया भिण्ड तक 7 किमी तक वापस आना कुल 14 किमी निर्धारित की गई है। साक्षात्कार, पैदल चाल में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का 15 मार्च 2016 को अपरान्ह 2 बजे वनमण्डल कार्यालय कैम्पस वाटरवर्क्स छोलियाना भिण्ड पर लम्बाई और ऊंचाई की कार्यवाही की जाएगी। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!