भिंड में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। युवती अपने बहन की जगह दसवीं बोर्ड का पेपर दे रही थी। रामाधार शिक्षा महाविद्यालय में दसवीं बोर्ड की गणित की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान जब स्टूडेंट्स के रोल नंबर आदि का औचक निरीक्षण किया गया तो आरती नाम की छात्रा के एडमिट कार्ड पर लगी फोटो परीक्षार्थी के चेहरे से नहीं मिली।
इस पर छात्रा को तुरंत पेपर देने से रोक दिया गया और उसे परीक्षा संचालक के पास ले जाया गया। मामले में जब पूछताछ की गई तो युवती ने अपनी पहचान चंद्रकांता के रूप में की। ये युवती उस छात्रा की बहन है जिसके नाम पर वो परीक्षा हॉल में बैठी थी।