नागपुर। भ्रष्टाचार को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बैंच ने एक टिप्पणी में कहा है कि अगर सरकार भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे तो आप टैक्स देना बंद करे दें। अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों गबन के एक मामले में सुनवाई में भ्रष्टाचार को भयानक राक्षस बताते हुए अदालत ने कहा है कि नागरिकों को एक साथ आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और टैक्स अदा करने से मना करना चाहिए।
मथंग समाज के उत्थान के लिए गठित लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे विकास महामंडल (एलएएसवीएम) में 385 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग व गबन के मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस अरुण चौधरी ने कहा, यदि सभी मिल-जुलकर काम करेंगे तो भ्रष्टाचार के अपवित्र वातावरण को खत्म किया जा सकता है। यदि यह जारी रहता है तो करदाताओं को असहयोग आंदोलन करते हुए सरकार व प्रशासन को टैक्स नहीं देना चाहिए।