ग्वालियर। कलेक्टर साहब मैंने आरटीआई के तहत पांच माह पहले जानकारी मांगी थी, लेकिन मुझे लगातार चक्कर लगवाए जा रहे हैं, यह हाल तब हैं जबकि मैं मंत्री रह चुका हूं और वर्तमान में विधायक भी हूं। इससे साफ है कि आम लोगों के साथ सरकारी तंत्र किस तरह का व्यवहार करता होगा। मंगलवार को कलेक्टर संजय गोयल लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी वहां कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी वहां कई कांग्रेसियों के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनका कहना था कि 1 जुलाई 12 से 31 मार्च 15 तक द्वारा कृषि भूमि विक्रय की दी गई स्वीकृति से संबंधित दस्तावेंजों की प्रमाणित प्रति देने के लिए आवेदन किया था, लेकिन समयसीमा में मांगी गई जानकारी नहीं दी गई जिसे लेकर अन्य जगह भी कार्रवाई के लिए आवेदन दिए, लेकिन नतीजा वही रहा, जिससे साफ है कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।कांग्रेस के दिग्गज विधायक को भी नही मिलती RTI के तहत जानकारी
February 03, 2016
ग्वालियर। कलेक्टर साहब मैंने आरटीआई के तहत पांच माह पहले जानकारी मांगी थी, लेकिन मुझे लगातार चक्कर लगवाए जा रहे हैं, यह हाल तब हैं जबकि मैं मंत्री रह चुका हूं और वर्तमान में विधायक भी हूं। इससे साफ है कि आम लोगों के साथ सरकारी तंत्र किस तरह का व्यवहार करता होगा। मंगलवार को कलेक्टर संजय गोयल लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी वहां कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी वहां कई कांग्रेसियों के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनका कहना था कि 1 जुलाई 12 से 31 मार्च 15 तक द्वारा कृषि भूमि विक्रय की दी गई स्वीकृति से संबंधित दस्तावेंजों की प्रमाणित प्रति देने के लिए आवेदन किया था, लेकिन समयसीमा में मांगी गई जानकारी नहीं दी गई जिसे लेकर अन्य जगह भी कार्रवाई के लिए आवेदन दिए, लेकिन नतीजा वही रहा, जिससे साफ है कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |