नईदिल्ली। टेरर लिंक्स के संदेह में गोवा से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये शख्स समीर सरदाना, पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना का बेटा है। इससे एक दिन पहले ही भोपाल में एक फौजी के बेटे को पकड़ा गया है। उस पर ISIS के लिए कायम करने का आरोप है।
समीर पेशे से सीए है और विदेशों में कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुका है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी और गोवा एटीएस पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से समीर को पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक समीर सीरिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस का बड़ा समर्थक है। जबकि उसके पिता का कहना है कि उसे गलती से पकड़ा गया है और वो जल्द छूट जाएगा।
40 साल का समीर सरदाना पेशे से सीए है और कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुका है। समीर देहरादून के दून स्कूल का पढ़ा है। उसका पिता रिटायर्ड मेजर जनरल है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आतंकी संगठनों के जाल में कैसे फंसा। उसके पास से 7 मोबाइल 5 पासपोर्ट मिले थे।