कन्नूर। केरल के कन्नूर में आज भाजपा कार्यालय पर देसी बम फेंका गया. हालांकि बम सुबह फेंका गया. जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया है.
आएसएस कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बाद आज भाजपा कार्यालय पर कुछ लोगों द्वारा फेंके गये देसी बमों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. कन्नूर के तालासेरी में भाजपा का कार्यालय है. इसके पहले सोमवार रात कन्नूर जिले के पप्पीनिसेरी में कुछ लोगों ने 27 साल के आरएसएस कार्यकर्ता पीवी सुजीत को उनके घरवालों के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था. बदमाशों ने बचाव करने आए उसके परिजनों पर भी हमला किया.