श्रीमति आयुक्त महोदया ,
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल
भोपाल ।
विषयः-राज्य सा़क्षरता मिशन प्राधिकरण भोपाल द्वारा साक्षर भारत में कार्य कर रहे कम्प्यूटर आपरेटरों (कोर्डिनेटर )के साथ किये जा रहे षोषण संबंधी षिकायत एवं न्यूनतम वेतनमान 01 जनवरी 2016 से लागू कराए जाने के संबंध में।
महोदय
हमारी नियुक्ति साक्षर भारत योजनांतर्गत विकासखंड लोक षिक्षा समिति राघौगढ में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर हुई है लेकिन हमें वेतनमान मात्र 5000/- रु. मासिक ही दिया जा रहा है और वह भी समय पर नहीं दिया जाता है। इस महंगाई के दौर में यह काफी कम है और नए नियम अनुसार भेदभाव पूर्ण है और अधिकारियों द्वारा भी कोई उचित जबाब नहीं दिया जाता है और हमें 5-6 महिने में वेतन दिया जाता है। हमारे साथ काफी आार्थिक षोषण किया जा रहा है और नया वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है जो कि 01 अक्टूबर 2014 से लागू हो चुका है। राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण भोपाल बजट का बहाना बना रहा है। और कम्प्यूटर वालों के साथ अन्याय किया जा रहा है। राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण भोपाल के पास कम्प्यूटर वालों के लिए बजट क्यों नहीं है। यदि राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण भोपाल को इस योजना को चलाना है तो उचित बजट निर्धारित करना होगा ।ताकि योजना का सुचारु रुप से संचालन हो सके।
महोदया आपसे हमारा विनम्र अनुरोध है कि हमें उचित वेतनमान दिलाए जाने की कृपा करें। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । कृपया उचित न्याय दिलाये जाने की कृपा करें। नया न्यूनतम वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है । कृपया नया न्यूनतम वेतनमान 01 जनवरी 2016 से षीघ्र लागू करने की कृपा करें । श्रम आयुक्त महोदय से संपर्क किया जा चुका है। उन्होंनें भी आदेष दिए हैं पर आज तक कोई सुधार नहीं किया गया हैं। साक्षर भारत योजना में कार्य कर रहे कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ 2 वर्ष से बहुत अधिक अन्याय एवं षोषण किया जा रहा है। कृपया उचित न्याय करने की कृपा करें । जिससे कार्य सुचारु रुप से संपन्न किया जा सके । सर्वप्रथम हमारे साथ हो रही वेतन संबंधित समस्याओं पर विचार कर षीघ्र सुधार किया जाए ताकि योजना का संचालन अच्छे तरीके से हो सकें। क्योंकि कम्प्यूटर वालों की स्थिति में सुधार किए बिना योजना का संचालन अच्छे तरीके से नहीं हो सकता है।
नोटः-मई 2015 से जनवरी 2016 तक 09 माह का वेतनमान अभी तक नहीं दिया गया है। प्रौढ षिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है मनमानी जिसका जिम्मेदार कम्प्यूटर वालों को ठहराया जा रहा है।एवं बार बार कम्प्यूटर वालों को दी जा रही हटाने की धमकी। वेतनमान के संबंध में कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया जाता है जो कि सर्वथा अनुचित है। षीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही करने की कृपा करेे ।
नोट:-षीघ्र वेतन भुगतान करने के आदेष जारी करने की कृपा करें। ताकि हमारी रोजी रोटी का संचालन अच्छे से हो सके। हम काफी परेषान है हमारी समस्याओं का षीघ्र अतिषीघ्र निराकरण किया जाए ।एवं वेतनमान डायरेक्ट दिया जाए।
दिनांकः- 03.02.2016
धन्यवाद प्रार्थी/आवेदक
सन्तोष पालीवाल
(कम्प्यूटर आपरेटर/कोर्डिनेटर)
वि.खंड लोक षिक्षा समिति
राघौगढ जिला गुना
