जबलपुर। अतिक्रमण हटाने पर एक कांग्रेस नेता के जरिए अधिकारी को गोली मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला उजागर होने पर आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
हाईकोर्ट के आदेश और निगम कमिश्नर के निर्देश पर बुधवार को अतिक्रमण दल प्रभारी केके दुबे अपने अमले के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए ग्वारीघाट पहुंचे थे. ग्वारीघाट पहुंचने पर उन्होंने जब अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो कुछ ही देर में उनके पास कांग्रेस नेता और महिला पार्षद के पति अमरीश मिश्रा का फोन आया.
फोन पर नेता होने का रुतबा दिखाते हुए पहले तो उन्होंने अधिकारी को कार्रवाई करने से रोका, जब उनके रुतबा का असर नहीं हुआ तो नेता ने फोन पर ही केके दुबे को गोली मार देने की धमकी दे दी. इसके बाद केके दुबे ने मामले की जानकारी अपने आला अफसरों को दी. जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए काम में रुकावट लाने और धमकाने के मामले को लेकर आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.