
दरअसल, भदभदा पुल से अनीस नाम का युवक डेम में कूद गया था. उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर युवक की जान बचाई और उसे 108 एंबुलेंस की मदद से हमीदिया में भर्ती कराया गया.
इस बीच युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया. अनीस को काफी चोट लगी थी, लेकिन हमीदिया अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया. दिनभर वो तड़पता रहा और जब शाम को डॉक्टरों ने उपचार करते हुए उसे इंजेक्शन लगाया तो उसके कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई.
अनीस की मौत होते ही उसके परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. फिलहाल मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट सामने आने पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.