पुरुष सिपाही ने किया महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण

चित्तौड़गढ़। वन विभाग में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान बेहद आपत्तिजनक और लापरवाही भरना नजारा देखने को मिला। यहां महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण पुरुष सिपाही कर रहा था। तस्वीरें मीडिया में आने के बाद इस पर खूब हंगामा मचा और सिपाही को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।

मीडिया में वीडियो आने के बाद वन मंत्री राजकुमार रिणवा ने महिला का फिजिकल टेस्ट लेने वाला वन कर्मी करणपाल को निलंबित करने का आदेश दिया। मंत्री ने सफाई दी कि डॉक्टर के कहने पर गार्ड ने फिजिकल टेस्ट लिया।

क्या था मामला
57 पदों के लिये 10 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा में पास हुए 1512 अभ्यर्थियों का 16 फरवरी से 1 मार्च तक शारीरिक परीक्षण शुरू हुआ। इसके तहत पहले दिन 250 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण किया गया जिसमें 18 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। सभी अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदण्ड के दौरान उनकी उंचाई और सीने की चौड़ाई का परीक्षण वनकर्मी कर रहे थे, इनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं।

उस वक्त विभाग द्वारा महिलाओं के लिए महिला चिकित्सक को भी बुलाया गया था जिसके साथ महिला वन कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद पुरूषकर्मी ने महिला अभ्यर्थियों को परीक्षण किया। इस दौरान विभाग के अधिकारी सहित कई कार्मिक मौजूद थे।

वहीं इस बारे में जब उप वन सहायक एस खां और मौजूद विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने ऐसा होने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन जब कैमरे में कैद तस्वीरों को उन्हें दिखाया गया तो उन्होंने गलती को कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का शारीरिक मापदण्ड महिला कर्मियों को करना था, लेकिन पुरूष कर्मी का करना विभाग की लापरवाही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!