भोपाल। शहर के सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने की मुहिम में जिला प्रशासन ने अब स्कूलों पर सख्ती कर दी है। इसके तहत शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी धमेंद्र शर्मा ने शहर के सभी सरकारी, प्राइवेट और सेंट्रल स्कूलों में छात्रों को बिना हेलमेट प्रवेश नहीं देने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार से इन स्कूलों में बिना हेलमेट वाहनों से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
राजधानी में करीब 250 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इसमें सरकारी, प्राइवेट और सेंट्रल स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब एक लाख छात्र पढ़ते हैं, जिसमें करीब 25 हजार छात्र दुपहिया वाहनों से स्कूल पहुंचते हैं। इन छात्रों को हेलमेट पहनाने के लिए कलेक्टर निशांत वरवड़े ने डीईओ को सभी स्कूलों में हेलमेट के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए थे। शहर के सात कॉलेज संचालकों ने भी सोमवार से बिना हेलमेट कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
स्कूल स्टाफ भी शामिल
स्कूलों को भेजे आदेश में कहा गया है कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षक सहित अन्य स्टाफ भी दोपहिया वाहन से आने पर अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही स्कूल में प्रवेश करेंगे। यह आदेश शहर के सरकारी, प्राइवेट और सेंट्रल स्कूलों पर लागू होगा।