भोपाल। केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल की छतरपुर में स्टील प्लांट लगाने की योजना है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। श्री तोमर ने बताया कि प्रदेश में आयरन ओर की तलाश जारी है। इसके लिए जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में सर्वे कराया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया की छतरपुर जिले में स्टील प्लान्ट लगाने की परियोजना से करीब 5 हजार लोग को रोजगार मिलेगा। इसी तरह माइल की बालाघाट जिले में प्लान्ट स्थापित करने की परियोजना है।
एन.एम.डी.सी. की टीकमगढ़ और पन्ना जिले में खनिजों के एक्सप्लोरेशन की परियोजना है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड बालाघाट जिले में भूमिगत खनन की योजना पर काम कर रहा है। नाल्को की प्रदेश में एलुमिना रिफाइनरी स्थापना की परियोजना है।