इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य वन सेवा परीक्षा के दो पर्चों की परीक्षा निरस्त कर दी है। पीएससी ने पांच जनवरी से 23 जनवरी तक वन सेवा परीक्षा आयोजित की थी। पहली बार ऑनलाइन मोड से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के पर्चे में हुई गलतियों को लेकर अब पीएससी ने दो पर्चों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
11 जनवरी को पीएससी ने वैकल्पिक विषयों के अंतर्गत गणित और सांख्यिकी की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों ने प्रश्न-पत्र में तमाम गलतियों की शिकायत की थी। उम्मीदवारों ने 20 से ज्यादा प्रश्नों के गलत होने की शिकायत की थी। इसके बाद पीएससी ने प्रश्नपत्रों पर ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की थी। आपत्तियों का निराकरण करते हुए अब पीएससी ने दोनों ही पर्चों को निरस्त कर फिर से परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला किया है।
पुन: परीक्षा सिर्फ इन्हीं दोनों विषयों की होगी। पीएससी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने इन दो में से किसी भी विषय को अपने वैकल्पिक विषयों में शामिल किया था। उसे ही पुन: परीक्षा में शामिल होना है। 20 फरवरी को यह परीक्षा होगी।
चिन्हों में गड़बड़ी
पहली बार वन सेवा परीक्षा ऑनलाइन हुई थी। ऑनलाइन परीक्षा निरस्त करने का भी पीएससी के इतिहास में यह संभवत: पहला मामला है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान उसी वक्त पेपर भी ऑनलाइन बनाकर भेजे गए थे। पेपर के कम्पोजिशन में हुई गड़बड़ी ही परीक्षा निरस्त करने की वजह बनी है।
दरअसल परीक्षा के पर्चे में कई गणितिय चिन्ह थे। पेपर कम्पोजिशन में इन गणितिय चिन्हों में गलती हुई। नतीजा प्रश्न भी गलत हुए। पीएससी ने अधिसूचना जारी कर पुन: परीक्षा के लिए फिर से प्रवेश पत्र लेने का निर्देश दिया है। 5 फरवरी से 19 फरवरी तक पीएससी से ऑनलाइन प्रवेश-पत्र हासिल किए जा सकते हैं।