
एलआईसी के चेयरमैन एस के राय ने संवाददाताओं को बताया कि इस सेवा के जरिए पंजीबद्ध ग्राहक अपनी नीतियों, बोनस, लोन व दावों का ब्यौरा ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके जरिए किसी भी पॉलिसी के लिए कभी भी कहीं से भी भुगतान के साथ साथ नयी पॉलिसी खरीदने भी सुविधा होगा। चेयरमैन राय ने कहा कि एलआईसी ने प्रायोगिक चरण में ही 40,000 पॉलिसी ऑनलाइन बेची हैं और उन्हें नहीं लगता कि इसका 11 लाख एजेंटों के कारोबार पर असर होगा।