छत्तीसगढ़। प्रदेश में महिला अधिकारों को लेकर कुछ दिनों पहले एक सर्वे कराया गया था, इस सर्वे में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली व्यावहारिक समस्याओं की बात उठी थी. कहा जाता है कि महिलाएं किसी भी काम में मर्दों से पिछे नहीं हैं इस बात को सही साबित करती हैं रायपुर में क्राइम ब्रांच में डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही अर्चना झा.
अर्चना झा का कहना है कि ड्यूटी में महिला और पुरुष केवल अफसर होते हैं, फिर भी प्राकृतिक असामानता की वजह से समस्या तो आती है. अर्चना के कई बातों के खुलकर जवाब दिए. अर्चना ने बताया कि कवर्धा में प्रेग्नेंसी के अंतिम समय में मुख्यमंत्री के सात कार्यक्रम एक ही दिन में थे और उन्होंने ऐसे समय में भी ड्यूटी की थी.
उन्होंने कहा कि वह पुलिस महकमे से सपोर्ट तो मिलाता है, लेकिन काफी परेशानियां भी सामने आती हैं. अर्चना हफ्ते में दो दिन नाइट गश्त पर रहती हैं और गश्त में वह अपनी बेटी को लेकर गश्त पर निकलती हैं.