झारखंड। रघुवर सरकार TET पास अभ्यर्थियों को ठगने के लिए सारी भूमिका बना ली है. वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे TET पास अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं. इधर,शिक्षा मंत्री का कहना है कि सभी की नौकरी कहीं नहीं होती है.
दी जाट आंदोलन जैसे विरोध की धमकी
TET पास अभ्यर्थी संघ के नेता उग्र आंदोलन के मूड में हैं. छात्र नेता मनोज कुमार कहते हैं कि सरकार अगर इस तरह वादा खिलाफ करेगी तो हरियाणा के अंदाज में ही आंदोलन करेंगे.
क्या है मामला
झारखंड सरकार ने शिक्षक नियुक्ति के लिए TET की परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें लगभग 65 हजार लोग सफल हुए. इनमें पारा शिक्षक भी शामिल हुए. और सामान्य अभ्यर्थी भी थे. अभी सिर्फ कुछ हजार की नियुक्ति हो पायी है. अधिकांश लोग नौकरी की बाट जोह रहे हैं.
हाल में TET पास अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से सभी लोगों के नियोजन का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब सरकार वादा खिलाफी कर रही है. सिर्फ पांच हजार शिक्षकों के नियुक्ति भविष्य में करने की मंशा है.